दीपावली पर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

उत्तर प्रदेश की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दीपावली पर सुरक्षा के मद्देनजर आज सुबह राज्य के सभी स्टेशनों और महत्वपूर्ण ट्रेनों में गहनता से चेकिंग कराई गई;

Update: 2017-10-18 11:39 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दीपावली पर सुरक्षा के मद्देनजर आज सुबह राज्य के सभी स्टेशनों और महत्वपूर्ण ट्रेनों में गहनता से चेकिंग कराई गई ।

जीआरपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे से सात बजे तक लखनऊ,वाराणसी,इलाहाबाद, गोरखपुर,आगरा समेत राज्य के विभिन्न स्टेशनों और महत्वपूर्ण ट्रेनों में गहनता से चेंकिंग कराई गई । चेकिंग के दौरान बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्ते भी मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान जीआरपी के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे ।

चेकिंग में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली । उन्होंने बताया कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए इसी तरह चेकिंग अभियान जारी रहेगा । 

Full View

Tags:    

Similar News