बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ और बाल श्रम का मुद्दा उठाती फीचर फिल्म ‘बावली’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ और बाल श्रम का मुद्दा उठाती फीचर फिल्म ‘बावली’ में दिखाया गया है कि लड़कियों को लड़कों के बराबर समझे जाने और;

Update: 2017-04-30 18:31 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ और बाल श्रम का मुद्दा उठाती फीचर फिल्म ‘बावली’ में दिखाया गया है कि लड़कियों को लड़कों के बराबर समझे जाने और उन्हें शिक्षित करने से ही समाज आैर देश सशक्त बन सकता है।‘बावली’की यहां के फिल्म डिविजन सभागार में हुई विशेष स्क्रीनिंग में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेन्द्र नाथ पांडे, जानी-मानी फैशन डिजायनर संजना जॉन और फिल्म की पूरी टीम के साथ सिनेमा, रंगमंच और साहित्य जगत के कई जाने माने लाेग मौजूद थे।रंगमंच निर्देशन के क्षेत्र में पहचान बनाने वाले निर्देशक नवीन अग्रवाल की इस पहली फीचर फिल्म से प्रभावित डा. पांडे ने फिल्म देखने के बाद कहा है कि इस फिल्म के उद्देश्य के साथ कोई नाटकीयता नहीं जाेड़ी गयी है अाैर इस विषय पर फीचर फिल्म बनाना अपने आप में हिम्मत का काम है।उन्होंने फिल्म की टीम को भरोसा दिया कि वह इस फिल्म को प्रधानमंत्री श्री मोदी तक लेकर जायेंगे।डा. पांडे ने कहा, “ उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की यह पहल कारगर साबित होगी।
” इस मौके पर संजना जॉन ने कहा कि वह खुद भी इस मुद्दे पर लंबे समय से काम कर रही है आैर ऐसे विषय पर जागरुकता फैलाना जरूरी है जिसमें यह फिल्म कामयाब होगी।उन्होंने कहा, “ एेसे विषय पर जागरूकता फैलाने के लिये फिल्म काफी सशक्त माध्यम है, जो काम भाषण और प्रचार से नहीं हो सकता वह फिल्म से संभव है क्योंकि दर्शकों के दिमाग पर फिल्मों का गहरा असर होता है।” ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ के साथ साथ बाल श्रम के मुद्दे को उठाने वाली फिल्म् ‘बावली’ बच्चों की स्कूलाें में होेने वाली गर्मी की छुट्टी के दौरान रिलीज होगी।फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की आवाज में इस मुद्दे पर काफी अहम संदेश भी दिया गया है

Tags:    

Similar News