भारतीय उद्योगपतियों के साथ बेंजामिन नेतन्याहू ने की 'चाय पर चर्चा'
भारत की छह दिवसीय यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के कुछ चुनिंदा शीर्ष सीईओ, उद्योगपतियों और बैंकर्स के साथ गुरुवार सुबह नाश्ते की मेज पर वार्ता की;
मुंबई। भारत की छह दिवसीय यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के कुछ चुनिंदा शीर्ष सीईओ, उद्योगपतियों और बैंकर्स के साथ गुरुवार सुबह नाश्ते की मेज पर वार्ता की। इन चुनिंदा शीर्ष सीईओ में अशोक हिंदुजा, आनंद महिंद्रा, आदि गोदरेज, अजय पिरामल, हर्ष गोयनका, चंद्रा कोचर शामिल थे, जिनके साथ नेतन्याहू ने होटल ताज महल पैलेस में नाश्ते की मेज पर चर्चा की।
Israel PM Benjamin Netanyahu meets Indian CEO's in Mumbai, says, future belongs to those who innovate. Our job is to encourage you to innovate. Partnership between India & Israel is doing wonders. I have a strong personal friendship with PM Modi. pic.twitter.com/85YWMpyGls
I also visited iCreate, an impressive hub where brilliant young minds come to solve problems. I was particularly impressed with a 14-year-old boy. This was slumdog millionaire. He produces drone which goes up the sky & identifies landmines, it'll save lives: #BenjaminNetanyahu pic.twitter.com/WOEMxlGKbJ
नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इजरायल के साथ साझेदारी बेहतरीन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मजबूती व्यक्तिगत दोस्ती है।
Israel is an innovation nation, India is an innovation nation. The two innovation nations must come together to define the future: Israel PM #BenjaminNetanyahu at India-Israel Business Summit in Mumbai #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/5PDz7cfju1
उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य उन्हीं का होता है जो हर वक्त कुछ नया करते हैं और कुछ नया करने के लिए आपको प्रोत्साहित करना हमारा काम है।
इसके बाद वह भारत, इजरायल व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें दोनों देशों के शीर्ष कारोबारी हिस्सा लेंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे और इसके बाद वह नेतन्याहू के साथ निजी तौर पर वार्ता कर सकते हैं।
नेतन्याहू इसके बाद 26/11 मुंबई हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देंगे।
इसके बाद वह भारत के यहूदी समुदाय के साथ भी मुलाकात करेंगे, जिसमें मुंबई और उसके आसपास रह रहे इजरायली यहूदियों, बेने इजरायली और बगदादी यहूदियों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
नेतन्याहू रात आठ बजे भारतीय फिल्म उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों के साथ भी भोज करेंगे, जिनमें अमिताभ बच्चन सहित फिल्म जगत के बड़े अभिनेता, अभिनेत्रियां, निर्माता और निर्देशक मौजूद रहेंगे।
नेतन्याहू और उनकी पत्नी बुधवार रात को दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे थे और शुक्रवार सुबह इजरायल रवाना हो जाएंगे।