बेंजामिन नेतन्याहू ने मोदी को बधाई दी, कहा- बहुत अच्छे मेरे दोस्त
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को बधाई दी;
यरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब हुई है।
नेतन्याहू ने अपनी 'महान दोस्ती' और संबंधों को मजबूत करने की कसम खाई।
उन्होंने हिब्रू भाषा में ट्वीट कर कहा, "चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के लिए मेरे मित्र नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई।"
उन्होंने कहा, "आपका नेतृत्व और जिस तरह से आप दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करते हैं उसका सत्यापन यह चुनाव परिणाम है। हम साथ मिलकर भारत और इजरायल के बीच और हमारे बीच महान मित्रता को मजबूत करते रहेंगे और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे"
मेरे दोस्त @narendramodi आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त 🇮🇱🤝🇮🇳
2017 में इजरायल की यात्रा करने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री बने। इसी क्रम में नेतन्याहू ने जनवरी 2018 में भारत की यात्रा की थी।