बेंगलुरु: मठ स्वामी सिद्दालिंगा का निधन

उत्तर कर्नाटक के गडग स्थित टोंटदर्या मठ के सिद्दालिंगा स्वामी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया;

Update: 2018-10-20 15:51 GMT

बेंगलुरु।  मठ के सूत्रों ने बताया कि स्वामी जी के सीने में जोरदार दर्द की शिकायत की तो उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में जाया गया, जहां नका निधन हो गया। 

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस जनता दल (एस) गठबंधन सरकार समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारामैया, उपमुख्यमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने स्वामी जी के निधन पर शोक जताया है। 

उल्लेखनीय है कि स्वामी जी की अगु‌वाई में एक प्रतिनिधिमंडल ‘लिंगायत समुदायल’ को अलग धर्म का दर्जा देने तथा आरक्षण की मांग को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्दारामैया से मिला था। 

Full View

Tags:    

Similar News