बंगाल : बैरकपुर में नामांकन को लेकर तृणमूल-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना के बैरकपुर में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व फिल्म निर्देशक चक्रवर्ती के नामांकन दाखिल करने के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए;

Update: 2021-03-31 23:45 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना के बैरकपुर में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार व फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती के नामांकन दाखिल करने के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। चुनाव आयोग ने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक इम्प्रोवाइज्ड पिस्टल भी बरामद की है।

पुलिस ने कहा कि यह घटना बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल के सेलिब्रिटी उम्मीदवार फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती के नामांकन दाखिल करने के दौरान हुई।

बीजपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार व मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय भी उसी समय अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे थे।

प्रशासनिक भवन के बाहर भाजपा समर्थक 'जय श्रीराम' और 'जय बांग्ला' के नारे लगाने लगे। बस फिर क्या था। दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हाथापाई शुरू हो गई। तृणमूल समर्थकों ने कथित तौर पर रॉय की कार पर पथराव किया।

Full View

Tags:    

Similar News