बंगाल : सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में आज वैन और मोटरसाइकिल के बीच भिड़त से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है,जबकि तीन अन्य घायल
कृष्णानगर। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में आज वैन और मोटरसाइकिल के बीच भिड़त से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है,जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों में दो महिलाएं शामिल है।
पुलिस ने कहा कि हंसखाली की ओर जा रही वैन एक मोटरसाइकिल से टकराकर पलट गयी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मोटर साइकिल पर तीन लोग सवार थे , जो घायल हो गये।
इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वैन चालक घटनास्थल से भाग निकला।
मृतकों की पहचान रूपाली विश्वास और उसके पुत्र अर्पण विश्वास तथा अन्य रिश्तेदार अल्पना विश्वास के रूप में की गयी है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फरार वैन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोलकाता और उत्तरी बंगाल के जिलों को जोड़ने वाले राजमार्ग पर यातायात जाम कर दिया।