बंगाल पुलिस ने आसनसोल से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए

पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल के औद्योगिक शहर से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया;

Update: 2022-09-06 09:41 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल के औद्योगिक शहर से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। जब्त किए गए सामानों में 9 एमएम की दो कार्बाइन के साथ तीन मैगजीन, तीन 9 एमएम की पिस्टल, दो 7 एमएम की पिस्टल, पांच सिंगल शॉट पिस्टल और कई राउंड कारतूस और गोलियां शामिल हैं।

इस सिलसिले में दो व्यक्तियों छोटू और बलराम को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि इन हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी बिहार के मुंगेर और भागलपुर से की जा रही थी। हालांकि, एसटीएफ ने अभी तक यह सुनिश्चित नहीं किया है कि ये हथियार किसके लिए थे।

हाल ही में एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड हथियार डीलर सुनील पासवान उर्फ शोले को आसनसोल के पास पानादेवेश्वर से 9 एमएम की कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह इस औद्योगिक क्षेत्र और पश्चिम बर्दवान जिले में कोयला बेल्ट से दूसरी बड़ी हथियार वसूली थी।

आसनसोल के उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक गुप्ता के अनुसार, 9 एमएम कार्बाइन की जब्ती एक गंभीर मामला है क्योंकि इस तरह के हथियार का इस्तेमाल विभिन्न सुरक्षा बलों की एजेंसियों द्वारा किया जाता है।

उन्होंने कहा, "हालांकि, अब हमारा मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि ये हथियार और गोला-बारूद किसके लिए और किस उद्देश्य से यहां लाए गए थे।"

Full View

Tags:    

Similar News