बंगाल पंचायत चुनाव: एक बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान

 पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज भारी हिंसा के बीच मतदान की गति भी तेज रही है।;

Update: 2018-05-14 15:00 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज भारी हिंसा के बीच मतदान की गति भी तेज रही है। अपराह्न एक बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ लेकिन सुबह छह बजे से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गयी। मतदान के दौरान कई स्थानों पर भारी हिंसा की रिपोर्ट भी हैं। 

         

हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की खबर है। मतदान हिंसा में पांच पत्रकारों के घायल होने की खबर भी है।

        

जलपाईगुड़ी से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार शिकारपुर के तेतुलतला मतदान केंद्र पर मतपेटी को आग के हवाले कर दिया गया वहीं धूपगुड़ी में लोगों को मतदान केंद्रों पर जाने से रोके जाने की जानकारी मिली है।

उत्तरी बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश और अंधेरा छाये रहने के कारण कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। राजरहाट के पत्थरघाटा में शरारती तत्वों द्वारा मत पेटियों में पानी डालने की रिपोर्ट है।

Tags:    

Similar News