सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी में शुरु हुआ मंथन, अमित शाह भी मौजूद
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में मंथन जारी है;
नई दिल्ली। चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में मंथन जारी है। आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम को लेकर महामंथन चल रही है।
जी हां दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुकुल रॉय, कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी शामिल हैं। जेपी नड्डा की के घर पर हो रही इस बैठक में अमित मालवीय से लेकर कई दिग्गज नेता शामिल हैं।
गौरतलब है कि असम विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जी हां असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों, असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन तो हो चुका है अब इस कोर कमेटी की बैठक में इस मंथन पर आखिरी मुहर लगेगी। सूत्रों की माने तो आज उम्मीदवारों की घोषणा भी भीजपा की ओर कर दी जाएगी।
जी हां माना जा रहा है कि अमित शाह और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस पहली बैठक में बंगाल और असम के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा और 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण का मतदान होगा। असम में 27 मार्च से 06 अप्रैल के बीच तीन चरणों में चुनाव होंगे। दो मई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।