बंगाल: लालबत्ती लगी गाड़ी का इस्तेमाल करने पर घिरे बिस्वास
पश्चिम बंगाल के मंत्री अरुप बिस्वास ने लालबत्ती लगी गाड़ी का इस्तेमाल करने का वीडियो सामने आने के बाद अपने बचाव में कहा कि राज्य सरकार ने अभी इसे प्रतिबंधित नहीं किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-29 15:15 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मंत्री अरुप बिस्वास ने लालबत्ती लगी गाड़ी का इस्तेमाल करने का वीडियो सामने आने के बाद अपने बचाव में कहा कि राज्य सरकार ने अभी इसे प्रतिबंधित नहीं किया है। बिस्वास ने सिलीगुड़ी में संवाददाताओं को बताया, "जब तक राज्य सरकार इसे प्रतिबंधित नहीं कर देती, तब तक मैं इसका इस्तेमाल करना कैसे बंद कर दूं।"
केंद्र सरकार ने अप्रैल में वीवीआईपी वाहनों पर लालबत्ती लगाने पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था जो एक मई से लागू हो गया। एंबुलेंस, दमकल वाहन, पुलिस और सेना के वाहन अभी भी नीली बत्ती वाले वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।