आमजन को जनहित की योजनाओं का दिलाए लाभ : देवनानी

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में मण्डलवार आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में आज यह बात कही;

Update: 2018-07-16 01:22 GMT

अजमेर। राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लाई गई विभिन्न जनहित की योजनाओं का लाभ आमजन को मिलना सुनिश्चित करने में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। 

श्री देवनानी ने अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में मण्डलवार आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में सम्पर्क कर जनहित की योजनाओं के लिए पात्र व्यक्ति एवं परिवारों को चिह्नित कर उन्हें योजना की जानकारी दे जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके। 

उन्होंने इस सम्बंध में भाजपा के पृथ्वीराज मंडल, दाहरसेन मंडल एवं बजरंग मंडल के कार्यकर्ताओं, शक्ति केन्द्र प्रभारियों तथा पार्षदों के साथ आयोजित बैठक में चर्चा की कि यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से जुड़ने से वंचित नहीं रहे। 
उन्होंने पार्षदों से आग्रह किया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनधारियों की पेंशन सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने में प्रशासन का सहयोग करे जिससे पेंशन समय पर मिल सके। 

Full View

Tags:    

Similar News