बेमेतरा : संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

 शासन के विभिन्न मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संयुक्त जिला;

Update: 2019-07-02 16:57 GMT

बेमेतरा। शासन के विभिन्न मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

कलेक्टर के आने के बाद यह उनकी अध्यक्षता में चैथी बैठक है। श्री कावरे की सहृदयता एवं उदारता के लिए विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी पहले अपने कर्त्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कर्मचारी हितों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का नियमानुसार शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि जिलास्तर के अधिकारी समय पर अपने विभाग में भी बैठक आयोजित कर कर्मचारी के विभिन्न समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें।

बैठक में कर्मचारी संगठनों ने बताया कि जिले के अनेक विभागों में अब तक बैठक ही आयोजित नहीं की गई है, जबकि कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जिलास्तरीय बैठक आयोजन के पूर्व यह बैठक हो जानी चाहिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के डीईओ को जल्द से जल्द बैठक बुलाने के निर्देश दिए।

संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में वाहन चालकों के लिए भी प्रदेश के अन्य जिलों की भांति एक रूम उपलब्ध कराने की मांग रखी गई, यह मांग पूरी कर उन्हें कक्ष आवंटित कर दिया गया है। रूम में बेसिक (लैंड लाईन) फोन भी स्थापित किया जाये।

सौहाद्रपूर्ण वातावरण में आयोजित बैठक में एजेण्डावार विभिन्न विभागों में लंबित पदोन्नित क्रमोन्नति, समय-मान वेतनमान अनुंकम्पा नियुक्ति, अर्जित अवकाश पेंशन प्रकरण, चिकित्सा सहायता विभागीय जांच, वार्षिक वेतन वृद्धि आदि के संबंध में चर्चा की गई।

इसके अलावा पे-स्लिप, समय पर गोपनीय चित्रावली लिखा जाना, लघु वेतन कर्मचारियों को वर्दी का प्रदाय एवं शीत ऋतु में गर्म कोट का प्रदाय, सेवा पुस्तिका पासबुक का इंद्राज समय पर हो विषयों पर चर्चा की गई। शिक्षाकर्मी संघ द्वारा शिक्षकों को समयमान वेतन का आदेश विगत 5 साल से जारी नही होने के संबंध में ध्यान आकृष्ट किया गया।

कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। इसी तरह शिक्षाकर्मियों को सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया।

Full View

Tags:    

Similar News