बेमेतरा : जन-चौपाल में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

जनता से मुलाकात के साप्ताहिक कार्यक्रम जन-चैपाल के दौरान लोगों से रूबरू होकर कलेक्टर महादेव कावरे ने उनकी फरियाद सुनी;

Update: 2019-07-03 17:18 GMT

बेमेतरा। जनता से मुलाकात के साप्ताहिक कार्यक्रम जन-चैपाल के दौरान लोगों से रूबरू होकर कलेक्टर महादेव कावरे ने उनकी फरियाद सुनी।

जिले के दूर-दराज क्षेत्र से आये लोगों की सहानुभूतिपूर्वक बारी-बारी से समस्याएं सुनकर निराकण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जन-चैपाल में कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए।

जिसमें ग्राम मुनरबोड़ के देवप्रसाद गेन्दरे ने टुटे एवं झुके विद्युत पोल को सुधार एवं मरम्मत करने, देवकर निवासी युगलचंद जैन ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को जेठमल सुराना स्मृति चिकित्सालय करने, अंधिखोर की कुमारी अनिता साहू ने कक्षा 12वीं के बाद कॉलेज की पढ़ाई में मदद करने, वार्ड क्रमांक 18 ढीमर गली बेमेतरा निवासी सुरेश वर्मा ने पैतृक मकान भूमि का नामांतरण करने, ग्राम खुरूसबोड़ पोस्ट कन्हेरा की श्रीमति रेखा मनहरे ने जिले में एएनएम की भर्ती करने, ग्राम चक्रवाय पोस्ट मारो निवासी मोतीराम सतनामी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने, कठौतिया के रघुनाथ ने पुत्र के तालाब में डुब जाने से हुई मौत पर आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम घोटमर्रा के भुलउ निषाद ने स्टाप डेम का मुआवजा दिलाने, ग्राम मोहतरा (खण्डसरा) निवासी श्रीमति जेठिया बाई ने जमीन विक्रेता उदेराम द्वारा ग्रामीण बैंक खण्डसरा शाखा से लिया गया कर्ज की अदायगी करने के संबंध में आवेदन दिया।

कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रेषित कर प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से निराकृत करने और ऑनलाइन एण्ट्री कर समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए।

Full View

Tags:    

Similar News