बेमेतरा : बीजाभाट में नंदी कृष्ण मूर्ति का हुआ लोकार्पण
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत एवं विषिष्ट अतिथि अवनीश राघव अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, खेमसिंह वर्मा, मोहित वर्मा, संतराम यादव,;
बेमेतरा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत एवं विषिष्ट अतिथि अवनीश राघव अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, खेमसिंह वर्मा, मोहित वर्मा, संतराम यादव, चंद्रविजय धीवर, हेमिन देवांगन, देवजानी देशलहरा, रवि रजक, मिलन चैहान, नोहर देवांगन थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यअतिथि एवं अन्य अतिथियो ने प्रशिक्षुओ से मुलाकात कर उनका अनुभव जाना और ग्राम के गोठान में बने नंदी कृष्ण मूर्ति का लोकापर्ण किया। जहां आयोजक समिति ने सभी अतिथियों का शाल व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यअतिथि एवं विधायक आशीष छाबड़ा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते कहा कि ग्राम बीजाभाट के पावन भूमि में भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा के पावन पर्व पर गोठान में निर्मित नंदी कृष्ण मूर्ति का लोकापर्ण और समग्र हाथ करघा विकास योजनांतर्गत नवीन बुनाई प्रशिक्षण के समापन समारोह का आयोजन प्रषंसनीय है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि आप सभी के अशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी है और उसके साथ मिलकर काम करने का अवसर भी मिला है।
बीजाभाट की बुनकर समिति काफी पुरानी समिति है, सरकार बुनकर लघु उधोग को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं चला रही है, आने वाले समय मे और भी बेहतर योजनाये बनायी जायेगी, जिसका लाभ आप सभी को मिलेगा। इस अवसर पर राधे दुबे, नाथू राम सेन, परगनिहा साहू, पीलाराम देवांगन, अर्जुन देवांगन, रामलाल देवांगन, राधेष्याम देवांगन, अशोक यदु, दिनेश यदु, रामसिंह चक्रधारी, पंचराम, भकला सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।