बेमेतरा :ऋण माफी योजना से शिवशंकर को मिला आर्थिक संबल

छत्तीगढ़ सरकार की अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना में जिले के बेरला विकासखण्ड के खम्हरिया (एम) गांव के किसान शिवशंकर पाठक का कृषि ऋण माफ;

Update: 2019-07-04 17:09 GMT

बेमेतरा। छत्तीगढ़ सरकार की अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना में जिले के बेरला विकासखण्ड के खम्हरिया (एम) गांव के किसान शिवशंकर पाठक का कृषि ऋण माफ होने से उसे आर्थिक बल मिला है।

शिवशंकर का भरा-पूरा परिवार है, जिसमें दो बेटा और दो बिटिया है। जीवन यापन के लिए खेतिहर जमीन है। जिसमें कृषि कार्य कर परिवार के भरण पोषण करते है।

शिवशंकर ने खेती-किसानी और कृषि यंत्र के लिए लगभग दो लाख  रूपए का बैंक से कर्ज लिया था। कर्ज राशि की अदायगी अपने खेत से होने वाली फसल को बेच कर करते थे। परिवार की दूध- दही जरूरत के लिए कुछ गाए भी पाल रखी है।

राज्य शासन की अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना में अन्य किसानों के ऋण माफ के साथ साथ उनका भी लगभग दो लाख रूपए का कृषि ऋण माफ हो गया है।

राज्य शासन की ओर से उन्हें ऋण माफी प्रमाण पत्र भी उनके गांव में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त हो गया है।

शिवशंकर अब पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ खरीब फसल की तैयारी में जुटे हुए है। शिवशंकर ने अपने गांव खम्हरिया एम में 3 विद्युत पंप भी लगवाए है, जिसकी मदद से वे मौसम व जरूरत के हिसाब से सिंचाई कर साग-सब्जी की पैदावार भी करते है।

इसी तरह बेरला विकासखण्ड के ग्राम खम्हरिया (एम) के किसान प्रभुराम साहू के चेहरे पर मुस्कान हैै। राज्य सरकार की अल्पकालीन ऋण माफी योजना से अब उसे ऋण वापस करने की चिंता नहीं है। उन्होंने खरीब फसल के लिए बोनी प्रारंभ कर दी  है।

प्रभुराम ने बताया कि वह खेती किसानी के लिए गत वर्ष लगभग 1.50 लाख रूपए का कर्ज लिया था। छोटे किसान के लिए इतना बड़ा कर्ज एक साल में जमा करना संभव नहीं था।

ऋण वापसी की चिंता एवं परिवार की जिम्मेदारी के कारण जीवन कठिन लग रहा था। राज्य सरकार की अल्पकालीन ऋण माफी योजना ने उसकी सभी कठिनाइयों का समाधान कर दिया है।

कर्ज माफ होने से वह इस वर्ष घर की मरम्मत करवा लिया है।  प्रदेश के अन्य किसानों की तरह गांव के ही रमई राम का लगभग 62 हजार रूपए का अल्पाकालीन कृषि ऋण माफ हुआ है। उन्होंनं भी किसान एवं मजदूर हितैषी सरकार के प्रति हृदय से आभार जताया है।

Full View

Tags:    

Similar News