बेमेतरा : 2 प्रकरण में 11 जुआरियो से नगद जप्त

पूरे जिले में समस्त थाना, चैकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है;

Update: 2019-07-23 15:14 GMT

बेमेतरा। पूरे जिले में समस्त थाना, चैकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

जिसके तहत थाना नवागढ पुलिस को मुखबीर की सूचना मिलने पर ग्राम जेवरा एवं पेण्ड्री के जगह पर रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया।

जहां जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 2 प्रकरण में 11 जुआडियानो इतवारी राजपूत उम्र 50 वर्ष, संतोष राजपूत उम्र 30 वर्ष, शंकर राजपूत उम्र 50 वर्ष, राजाराम उम्र 30 वर्ष, धनीराम उम्र 38 वर्ष सभी निवासी ग्राम जेवरा थाना नवागढ जुआडियो के पास एवं फण्ड से नगदी रकम 540 रूपये व 52 पत्ती तास एवं ग्राम पेण्ड्री में, छेदीलाल उम्र 53 वर्ष, सोनराज नवरंगे उम्र 32 वर्ष, श्याम चरण चतुर्वेदी उम्र 44 वर्ष, तोरण सतनामी उम्र 50 वर्ष, देवेन्द्र राजपूत उम्र 19 वर्ष, कामता प्रसाद उम्र 50 वर्ष सभी निवासी ग्राम पेन्ड्री के पास एवं फण्ड से नगद रकम 670 रूपये व 52 पत्ती तास, जुआडियो के पास एवं फण्ड से नगद रकम 1210 रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया।

Full View

Tags:    

Similar News