विधायक की निष्क्रियता से सिटी बस का संचालन शुरू नहीं हुआ

बेमेतरा ! जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र मे सत्तापक्ष के न केवल विधायक है अपितू एक केबिनेट मंत्री एंव संसदीय सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदो पर आसीन है।;

Update: 2017-05-05 03:46 GMT

बेमेतरा !   जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र मे सत्तापक्ष के न केवल विधायक है अपितू एक केबिनेट मंत्री एंव संसदीय सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदो पर आसीन है। बावजुद इसके जिला मे अभी तक सीटी बस सेवा का प्रारंभ नही हो पाना दुर्भाग्य जनक ही नही है बल्कि लोगो के बीच एक विचारणीय मुद्दा भी बनते जा रहा है। क्योकि बेमेतरा कृषि प्रधान जिला है यहां के अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्रो मे निवास करते है जो अपने विभिन्न शासकीय कार्यो को लेकर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट सहित राजधानी रायपुर व अन्य स्थानो पर आवागमन के लिए सुविधाजनक वाहनो की तलाश मे परेशान रहते है। जबकि प्रदेश के कई जिला मे शासन के निर्णय व मंशानुरूप सिटी बस का सचांलन प्रारंभ हो चुका है। सिटी बस प्रारंभ करने की यहां से समय-समय पर विभिन्न संगठनो एंव लोगो द्वारा शासन से मांग की जा चुकी है ताकि सरल व सुगमता से रायपुर राजधानी की यात्रा मे अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकें। यद्यपि निजी कंपनियो की कई यात्री बसे संचालित तो है परंतु सिटी बस के प्रारंभ होने से जहां यात्रियो को सुविधा अधिक मिलेगी। वही आम आदमी के मन मे सिटी बस के लिए सोच भी अलग रहती है क्योकि इसमेें किराया भी कम के साथ समय भी निर्धारित रहता है इसमें सबसे महत्वपुर्ण बात यह होती है कि यह महती योजना शासन द्वारा संचालित होती है जिसमे यात्रियो की सुविधाओ का विशेष ध्यान रखा जाता है कुल मिलाकर क्षेत्र के निवासियो को शासन की योजनानुसार सिटी बस की सेवा का बेसब्री से इंतजार है। साहू समाज के तहसील अध्यक्ष एंव जोगी कांग्रेस के वरिष्ट नेता व व्यवसायी शत्रुहन सिंह साहू का कहना है कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के प्रारंभ होने से जिलेवासियो को राजधानी रायपुर के लिए सीधी बस सेवा के साथ के साथ आरामदायक सफर की सुविधा भी मिलेगी। लिहाजा इस सिटी बस योजना को प्रारंभ करने भाजपा विधायको व जिला प्रशासन को गंभीरता से सोचकर क्षेत्रवासियो को शीघ्र सौगात दिलानी चाहिए।
सिटी बस के अभाव में यात्री होती है, परेशान: वर्तमान मे कवर्धा व रायपुर से जो बसे चलती है उन्ही के भरोसे क्षेत्रवासियो को अपने गंतव्य तक आना-जाना करना पड रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि रायपुर से कवर्धा जाने व आने के दौरान बेमेतरा पहुंचने परर लगभग वाहनो की सीटे भरी रहती है जिसके कारण बेेमेतरा स्टैंड मे चढने वाले यात्रियो जिसमे महिला बच्चे व बुुजुर्ग शामिल है जो खडे होकर यात्रा करने मजबूर होना पडता है। कभी-कभी अस्वस्थता की हालत लोगो के लिए अत्याधिक तकलीफ व पीडा दायक बन जाती है राजधानी रायपुर तक की यात्रा के लिए यहां से एक भी सीधी बस सेवा उपलब्ध नही होने से क्षेत्रवासियो को गांव-गांव रूकने वाली वाहनो के सहारे अपनी यात्रा पुरी करनी पडती है। जिसमे खडे रहकर भी यात्रा करना बडा कठिन व दुष्कर होता है। अधिकतर बसो में क्षमता से अधिक सवारी भरी होने की वजह से महिलाओ ्र लडकियो को असजह स्थिति मे भी रहना पडता है। भीड यात्रियो के बीच यदाकदा विवाद का कारण भी बन जाता है। रायपुर से कवर्धा के बीच चलने वाली लगभग वाहनो मे परिवहन विभाग द्वारा जारी बैठक क्षमता की अनुज्ञप्ति के विपरित अधिक सीटों वाली होती है सीटो के ऐसा होने से बस के भीतर जहां सीटो की सख्ंया बढ जाती है। और सीटो के बीच की दुरी कम हो जाती है। जिसके कारण भी यात्रियो के लिए आवागमन कष्ट कारक हो जाता है हालंाकि अभी संचालित होने वाली बस जहां बेमेतरा से रायपुर 70 किमी को 2 घंटे मे पुरी करती हैं सिटी बस की सेवा व सुविधा मिलने पर एक तरफ 2 घंटे से कम सयम मे रायपुर आना जाना संभव होगा।

Tags:    

Similar News