बेमेतरा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं में मानदेय बढ़ोतरी से हर्ष
प्रदेश सरकार के बीते 1 जुलाई से मानदेय बढ़ाने के निर्णय से जिले की 1074 आंगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं को इसका फायदा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-07-04 16:37 GMT
बेमेतरा। प्रदेश सरकार के बीते 1 जुलाई से मानदेय बढ़ाने के निर्णय से जिले की 1074 आंगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं को इसका फायदा मिलेगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में 30-30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है।
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 38 प्रतिशत से अधिक बढ़ाया गया है। राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में डेढ़ हजार रूपए, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 750 रूपए तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में एक हजार 250 रूपए हर माह बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6 हजार 500 रूपए, आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 3 हजार 250 रूपए तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4 हजार 500 रूपए मासिक मानदेय मिलेगा।