लेवरकुसेन ने गेंक से बेले के साथ करार किया
बायर्न लेवरकुसेन ने बेल्जियम के क्लब गेंक के लिए खेलने वाले लियोन बेले के साथ करार की पुष्टि की है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-01 16:12 GMT
म्यूनिख। बायर्न लेवरकुसेन ने बेल्जियम के क्लब गेंक के लिए खेलने वाले लियोन बेले के साथ करार की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 19 साल के बेले जमैका के लिए अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खेलते हैं।
क्लब ने कहा है कि बेले को 9 नम्बर की जर्सी दी जाएगी। वह जून 2022 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। लेवरकुसेन जर्मन लीग तालिका में अभी नौवें स्थान पर है। शनिवार को 19वें दौर के मुकाबले में उसका सामना हैम्बर्ग से होगा।