श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी पर लगाई आस्था की डुबकी

बसंत पंचमी के अवसर पर 25 लाख श्रद्धालुओं ने पापनाशिनी और मोक्षदायिनी मेें आस्था की डुबकी लगाई।;

Update: 2018-01-22 12:40 GMT

इलाहाबाद।  तीर्थराज प्रयाग मे गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी की रेती पर बसे तम्बुओं की अस्थायी आध्यात्मिक नगरी “माघ मेला” में आज बसंत पंचमी के अवसर पर 25 लाख श्रद्धालुओं ने पापनाशिनी और मोक्षदायिनी मेें आस्था की डुबकी लगाई।

माघ मेला नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह 10 बजे बजे तक 25 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। माघ मेला प्रशासन ने आज बसंत पंचमी के अवसर पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया है।
ठंड के कारण सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ हालांकि कम थी लेकिन जैसे-जैसे धूप में कड़ापन आता गया श्रद्धालुओं का रेला धीरे धीरे बढता ही जा रहा है।

वसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर से संगम तक हाई अलर्ट घोषित किया।

शहर और माघ मेला क्षेत्र में पांच एडीएम तथा 12 एसडीएम तैनात किए गए हैं। मेला में श्रद्धालुओं के स्नान के लिए 12350 रनिंग फिट का तैयार किया गये है।

15 स्नान घाटों पर सुरक्षा के कडे बन्दोबस्त किये गये हैं। मेला में तैनात पुलिस, आरएएफ और पैरामिलिट्री के जवान और संगम में जलपुलिस के जवान स्टीमर से भ्रमण करते दिखे।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।श्रद्धालुओ ने पवित्र संगम डुबकी लगाकर पूजापाठ की और चावल, दाल, तिल आदि का दान किया।
कुछ तीर्थ पुरोहित घाट पर गाय भी बांध कर रखे है।

वे यजमानों से गऊदान भी करवा रहे हैं। खोया पाया केन्द्र से लगातार अपनों से बिछडे लोगों के लिए उदघोष किया जा रहा है। केन्द्र पर अपनों से बिछडे कम से कम 50 परिजनों की कतार लगी है।

मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) 11, उत्तर रेलवे (एनआर) तीन और पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) दो मेला स्पेशल चला रहा है और उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम 2000 बसों को चलाया है।

 

Tags:    

Similar News