बीजिंग में भीषण वायु प्रदूषण के कारण ‘येलो’ अलर्ट जारी
चीन की राजधानी बीजिंग में आज भीषण वायु प्रदूषण और कोहरे के कारण ‘येलाे’ अलर्ट जारी किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-30 18:05 GMT
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में आज भीषण वायु प्रदूषण और कोहरे के कारण ‘येलाे’ अलर्ट जारी किया है।
आपातकालीन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार से कई उपाय शुरू किए जाएंगे जिसमें बाहरी क्षेत्रों ने निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने, प्रदूषण फैलाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक और कंपनियों की निर्माण गतिविधियों पर रोक शामिल है।
संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक येलो अलर्ट तभी जारी किया जाता है, जब लगातार दो दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से अधिक हो जाता है। मौसम विभाग ने बताया कि कोहरे और प्रदूषण की चपेट में आकर बीजिंग हीबेई क्षेत्र अधिक प्रभावित होगा और रविवार शाम के बाद इसमें सुधार होने की उम्मीद है।