जून में रिलीज होगी 'बहन होगी तेरी'
अजय के. पन्नालाल की 'बहन होगी तेरी' 2 जून को रिलीज होगी। इसमें राजकुमार राव और श्रुति हासन जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-24 13:46 GMT
मुंबई| अजय के. पन्नालाल की 'बहन होगी तेरी' 2 जून को रिलीज होगी। इसमें राजकुमार राव और श्रुति हासन जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। राजकुमार ने रविवार को ट्विटर पर कहा, 'बहन होगी तेरी' 2 जून को गट्टू और बिन्नी के साथ पागलपन की दुनिया में आपका स्वागत है।
फिल्म में राजकुमार राव गुट्टू की भूमिका में हैं, वह श्रुति के किरदार के परिवार द्वारा चलाई जा रही जागरण मंडली का हिस्सा हैं। फिल्म निर्माता अमूल विकास मोहन ने कहा, 2 जून से देखें 'बहन होगी तेरी'।