बेगूसराय: पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की
बिहार के बेगूसराय जिले में वीरपुर थाना क्षेत्र के बरपुरा गांव के निकट से पुलिस ने भारी मात्रा में विदशी शराब बरामद की है। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-05 11:13 GMT
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में वीरपुर थाना क्षेत्र के बरपुरा गांव के निकट से पुलिस ने भारी मात्रा में विदशी शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात पुलिस वीरपुर-बरपुरा रोड पर गश्त कर रही थी तभी एक पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली।
इस दौरान पिकअप वैन पर लदे 145 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। सूत्रों ने बताया कि पुलिस जब पिकअप वैन की तलाशी ले रही है तभी अंधेरा का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। बरामद शराब पंजाब निर्मित है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बतायी जाती है।