बेगूसराय: पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रुपये की लूट

बिहार में बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये;

Update: 2017-05-13 11:39 GMT

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये ।  पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने आज यहां बताया कि थाना चौक के निकट बमबम पेट्रोल पंप पर देर रात दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार अपराधी आये और हथियार का भय दिखाकर मुंशी दीपक कुमार को अपने कब्जे में ले लिया । इसके बाद अपराधियों ने मुंशी से बिक्री के डेढ़ लाख रुपये लूट लिये । 

 कुमार ने बताया कि दीपक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ संबंधित थाना में मामला दर्ज किया गया है । पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । 

Tags:    

Similar News