2019 चुनाव से पहले गंगा 80 प्रतिशत निर्मल हो जायेगी: गडकरी
नदी विकास, जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि अगले वर्ष आम चुनाव से पहले मार्च तक गंगा 80 प्रतिशत निर्मल हो जायेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-13 17:00 GMT
नयी दिल्ली। नदी विकास, जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि अगले वर्ष आम चुनाव से पहले मार्च तक गंगा 80 प्रतिशत निर्मल हो जायेगी।
गडकरी ने यहाँ एक कार्यक्रम के दौरान कहा “चुनाव से पहले हम गंगा और यमुना को निर्मल करेंगे।” उन्होंने कहा कि मार्च 2019 तक जल प्रदूषण के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर गंगा 80 प्रतिशत निर्मल हो जायेगी।
मंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश यह काम और जल्दी पूरा करने की होगी। साथ ही 2019 के अंत तक गंगा पूरी तरह निर्मल हो जायेगी, हालाँकि उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्मल का मतलब यह नहीं है कि गंगा पूरी तरह ‘अविरल’ भी हो जायेगी।