शिक्षकों का किया गया सम्मान
सम्मानित शिक्षकों ने अपने जीवन के अनुभव को बच्चों को संबोधन स्वरुप आशीर्वाद दिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-12-10 16:10 GMT
राजिम। शास. प्रा. शाला लफंदी के सहायक शिक्षक केदारनाथ साहू का प्रमोशन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जामुली छुरा होने पर एवं पूर्व माध्यमिक शाला लफंदी के प्रधान पाठक इंदरमन लाल साहू का अपने शिक्षकीय कार्य से सेवा निवृत होने पर उन्हे शाला परिवार की ओर से भावभरी सम्मान दिया गया।
उन्हें श्रीफल शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दोनों सम्मानित शिक्षकों ने अपने जीवन के अनुभव को बच्चों को संबोधन स्वरुप आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से मदन लाल साहू, हरीश तारक, अनिल मेघवानी, सुमित दुबे, नीरज साहू, नूतन साहू, रतनू यादव, अनीता वर्मा, खेमराज साहू, लोकेश्वरी साहू एवं समस्त छात्रगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार साहू शिक्षक ने किया।