बी.एड. में प्रवेश के लिए छात्रों का बढ़ रहा है रूझान

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बी.एड. में दाखिले के लिये छात्रों की उत्सुकता बढ़ रही है.....;

Update: 2017-06-10 11:14 GMT


ग्रेटर नोएडा । गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बी.एड. में दाखिले के लिये छात्रों की उत्सुकता बढ़ रही है, प्रतिदिन 15-20 छात्र विश्वविद्यालय को देखने तथा बी.एड. कार्यक्रम की जानकारी लेने विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं। कुलसचिव मनोज राय ने बताया कि इस आकर्षण के विभिन्न कारक हैं जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही उच्च स्तर की शिक्षा, अन्य कार्यक्रम में मिल रहे उच्च प्लेसमेंट तथा विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों का शिक्षण स्तर इत्यादि प्रमुख है।

इसके अतिरिक्त अभी हाल ही में मु यमन्त्री आदित्य योगी नाथ के द्वारा हाल ही में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को स्वच्छता के लिए प्रदेश में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय में भव्य ऑडिटोरियम, विश्वस्तरीय खेल के मैदान, छात्रावास सुविधा एवं पुस्तकालय आदि हैं। विश्वविद्यालय को इसी वर्ष एन.सी.टी. द्वारा 50 सीटों के लिये मान्यता दी गयी है।

इस सत्र में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2017 की मेरिट के आधर पर दिये जा रहे है, जिसकी काउंसलिंग प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर चल रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जे.पी. शर्मा ने बताया कि बी.एड. के अतिरिक्त इस वर्ष एम.ए. एजुकेशन के लिये भी छात्रों का रूझान बढ़ रहा है।

Tags:    

Similar News