पीएनबी आरसेटी के माध्यम से महिलाओं को दिया जा रहा व्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण
बुलंदशहर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी) के सौजन्य से बुलंदशहर के गांव हजरतपुर के पुराने बैंक परिसर में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है;
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी) के सौजन्य से बुलंदशहर के गांव हजरतपुर के पुराने बैंक परिसर में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जोकि 2 जनवरी से शुरू होकर आगामी 2 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य प्रबंधक रवि कुमार एवं अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रवजलित कर ब्यूटिशियन के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
प्रोग्राम निदेशक संदीप गवई और अनुदेशक राहुल सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अंकुर मित्तल अनुदेशक और योगेश कुमार कार्यालय सहायक मौजूद रहे।