नगरघड़ी चौक का सौंदर्यीकरण आक्सीजन की तर्ज पर शीघ्र
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अगले तीन माह के भीतर नगरघडी चौक का आक्सीजोन की तर्ज पर सौंदर्यीकरण कार्य करेगी;
रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अगले तीन माह के भीतर नगरघडी चौक का आक्सीजोन की तर्ज पर सौंदर्यीकरण कार्य करेगी। इसी प्रकार स्मार्ट सिटी में गौरवपथ में कलेक्टोरेट गेट से भारतमाता चौक तक साइकल टे्रक का विकास किया जायेगा। इसके माध्यम से रायपुर शहर को सुन्दर प्रदूषण मुक्त स्मार्ट सिटी बनाने के कार्य में जनभागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। महापौर प्रमोद दुबे एवं नगर निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने निगम जोन 4 अध्यक्ष कचरू साहू सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में नगरघडी चौक के सौंदर्यीकरण एवं आजाद चौक के सौंदर्यीकरण व विकास कार्य सहित साइकल ट्रेक निर्माण व विकास का शुभारंभ किया।
महापौर व सभापति ने बताया कि नगरघडी चौक के सौंदर्यीकरण एवं आजाद चौक के सौंदर्यीकरण व विकास का कार्य करने हेतु 1 करोड 98 लाख की लागत से योजना तैयार की गई है। अनुबंधित फर्म अरविंद ट्रेडिंग कार्पोरेशन बिलासपुर द्वारा उक्त कार्य नगरघडी व आजाद चौक में करने के बाद सौंदर्यीकरण कार्य का संचालन व संधारण कार्य 5 वर्ष तक किया जायेगा। नगरघडी चौक का विकास व सौंदर्यीकरण लगभग 1 एकड़ क्षेत्र में पेड पौधे लगाकर एवं लैण्डस्केपिंग कार्य करने सहित पेड़ों में पानी हेतु वाटर स्पिंगलर थीमेटिक लाईटिंग से घडी टावर का कार्य, वाटर बॉडी एवं फाउंटेन कार्य, मोर रायपुर वाटर करटेन वाल तैयार करने का कार्य, लोक संस्कृति के स्ट्रक्चरल डिजाईन तैयार करने का कार्य किया जायेगा।
वहीं आजाद चौक में विकास व सौंदर्यीकरण योजना के तहत पेड पौधे लगाकर गार्डन में पीलर के डेकोरेशन का कार्य, फ्लड लाईटिंग का कार्य आदि करवाये जायेंगे। इस हेतु 3 माह कार्य अवधि की सीमा निर्धारित की गई है।
स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने महापौर, सभापति, जोन 4 अध्यक्ष को बताया कि कलेक्टोरेट गेट, गौरवपथ में भारत माता चौक तक लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा एवं 2.5 मीटर चौडा साइकल टे्रक 1 करोड 15 लाख रू. की लागत से विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इसमें थर्मोप्लास्टिक टे्रक रोल सर्फेस का कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा अनुबंधित कंपनी केटालाईन कंस्ट्रक्षन नागपुर के माध्यम से करवाया जायेगा जो पानी एवं तापमान में सुरक्षित रहेगा।
साइकिल टे्रक में रोड मार्किग एवं साइनेज आदि कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा गौरवपथ में कराये जायेंगे। महापौर व सभापति ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ नगरघडी चौक आजाद चौक का विकास एवं साइकल टे्रक का निर्माण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्मार्ट सिटी के प्रभारी अधीक्षण अभियंता बीआर अग्रवाल, जोन 4 कमिश्नर अरूण साहू, कार्यपालन अभियंता सर्वश्री राजेश शर्मा, संजय शर्मा, सुभाष चंद्राकर, सहायक अभियंता अंषुल शर्मा, चित्रसेन प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।