एलीवेटेड रोड के किनारे सौंदर्यीकरण अभियान शुरू

नगर के सौंदर्यीकरण अभियान के तहत छात्रों से लेकर बड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर की एनएच-24 और एनएच-51 को जोड़ने वाली एलीवेटेड रोड को सजाने-संवारने और आकर्षक बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है;

Update: 2017-12-22 15:50 GMT

गाजियाबाद। नगर के सौंदर्यीकरण अभियान के तहत छात्रों से लेकर बड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर की एनएच-24 और एनएच-51 को जोड़ने वाली एलीवेटेड रोड को सजाने-संवारने और आकर्षक बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है।

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देशन और जीडीए के सहयोग से नगर के सौन्दर्यीकरण के लिए छात्रों और सामाजिक संगठन के सदस्यों ने एलीवेटेड रोड पर छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी कूचियों से आकर्षक रंग भरने शुरू कर दिया है। इस एलीवेटेड रोड के दोनों किनारों को रंगों से सजाने-संवारने का काम शुरू कर दिया है। अभी हाल ही में इस संबंध में एक बैठक कलेक्टे्रट सभाकक्ष में जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी।

इस बैठक में जीडीए व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया था। बैठक में नगर के एलीवेडेट रोड पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता एवं पर्यावरण पर आधारित थीम पेंटिंग कराने पर विचार विमर्श किया गया था। जिलाधिकारी ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को बताया था कि एलीवेडेट रोड  दिल्ली की ओर शुरू में एक किमी. रोड के दोनों तरफ तथा गाजियाबाद में रोड के अन्त में एक किमी. दोनों तरफ पेंटिंग की जानी है। पेंटिंग का मैटीरियल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों द्वारा पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।

बैठक में किए गए विचार विमर्श के अनुसार नगर के सौन्दर्यीकरण के लिए मेट्रो के खम्भों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग  कराये जाने का विचार है। जिलाधिकारी ने इच्छुक संस्थाओं को अपनी कार्य योजना बनाकर देने के लिए कहा था। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में हुई राष्ट्रीय जीत कुने डो प्रतियोगिता में गाजियाबाद के स्कालर्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किए हैं।

गोल्ड, रजत व कांस्य पदक हासिल कर बच्चों ने गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। अक्षित, अंशिका, स्नेेहा, हर्षित ने स्वर्ण पदक, अनिक, सलोनी, देव शगुन, गीतांजलि, प्रियांशी, तुषार ने कांस्य पदक, शांतनु, वरुण, प्रेम, पुष्पांजलि, ईशा ने कांस्य पदक हासिल किया है।

Full View

Tags:    

Similar News