बीरगांव महापौर ने किया शासकीय माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उरकूरा के परिसर में नवनिर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण आज महापौर अंबिका यदु के कर कमलों से किया गया;

Update: 2017-07-02 18:01 GMT

विधायक ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, सांसद प्रतिनिधि जब्बार डगली एवं पार्षद पतिराम साहू प्रमुख रूप से मौजूद रहे
रायपुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उरकूरा के परिसर में नवनिर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण आज महापौर अंबिका यदु के कर कमलों से किया गया।

इस अवसर पर  विधायक ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, सांसद प्रतिनिधि जब्बार डगली एवं पार्षद पतिराम साहू प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों, अभिभावकों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को महापौर ने नवीन विद्यालय के लिए बधाई दी।

उनका कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के सहयोग से हाई स्कूल खोलने में मद्द मिल पाई हैं, वे मंत्रियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हैं।

जबकि विधायक ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा ने इस विद्यालय के शुभारंभ को शिक्षा के क्षेत्र में तथा स्थानीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे यहां के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सफल हो पाएंगे। 

कार्यक्रम में सभापति योगेन्द सोलंकी, एमआईसी सदस्य नरेश देवांगन, पार्षद लुकेश्वरी लखन साहू, मालती दीलावर कुमरे, आदि उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News