वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह रद्द
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के आज वाघा सीमा के रास्ते स्वदेश लौटने के मद्देनजर यहां होने वाला बीटिंग द रिट्रीट समारोह रद्द कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-01 15:14 GMT
वाघा। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के आज वाघा सीमा के रास्ते स्वदेश लौटने के मद्देनजर यहां होने वाला बीटिंग द रिट्रीट समारोह रद्द कर दिया गया है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उच्च अधिकारी ने बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन के आज लगभग चार बजे वाघा सीमा पर पहुंचने की उम्मीद है और इस समय सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह देखने वालों का हजूम एकत्र होता है।
सीमा पर एकत्र दर्शकों में पायलट अभिनंदन की वापसी को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोग नाच-गा रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि रिट्रीट समारोह रद्द होने का उन्हें कोई मलाल नहीं है। वह अपने देश के हीरो को देख कर ही खुश होंगे।