मालगाड़ी की चपेट में आने से भालू की मौत
खरसिया रेलवे स्टेशन के रेक पाइंट के पास मालगाड़ी से कटकर नर भालू की जान चली गई;
खरसिया। खरसिया रेलवे स्टेशन के रेक पाइंट के पास मालगाड़ी से कटकर नर भालू की जान चली गई। समझा जाता है कि भालू संभवत: अपने दल से भटक कर आ गया था और रेलपात पार करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। उसके पैर और सिर में चोट लगी थी। बाद में सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मृत भालू का पंचनामा किया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
10 अगस्त की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब रैक पाइंट में काम करने के लिए मजदूरों ने मालगाड़ी के नीचे एक भालू को लहूलूहान स्थिति में मृत पाया। तब खरसिया रेलवे स्टेशन के प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई कि रेलवे स्टेशन के अप लाइन में रैक पाइंट के पास भालू मृत अवस्था में पड़ा है तो बड़ी संख्या में नगरवासी घटना स्थल पर नजारा देखने के लिए पहुंच गए। कुछ देर बाद रेलवे के लोग आए और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद इसकी सूचना खरसिया के वन अधिकारियों को दी। जिन्होंने घटना स्थल पहुंच कर पंचनामा किया।
पीएम के बाद अंतिम संस्कार- रेंजर
भालू के मृत देह का पोस्टमार्टम के पश्चात मदनपुर डिपो में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस सम्बन्ध में वन परिक्षेत्राधिकारी श्री जोनाथन ने बताया कि ट्रेन की टक्कर से भालू की हड्डियां टूट गई थी साथ ही उसकी आंत्र भी बूरी तरह प्रभावित हुई थी जो संभवत: उसके मृत्यु का कारण बनी।