बीसीआई ने लखनऊ कोर्ट में बम विस्फोट की निंदा की

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने गुरुवार को लखनऊ कोर्ट परिसर में बम विस्फोट की निंदा की।

Update: 2020-02-13 15:40 GMT

नई दिल्ली | बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने गुरुवार को लखनऊ कोर्ट परिसर में बम विस्फोट की निंदा की। बार काउंसिल के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा, "बीसीआई लखनऊ में बम विस्फोट की कड़ी निंदा करता है। कई निर्दोष वकीलों को चोटें आई हैं। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बार के सदस्य पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कोई भी सरकार वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के बार-बार होने से बार काउंसिल ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के अधिनियमित करने की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News