बायर्न म्यूनिख के कोच फ्लिक के करार में विस्तार

मौजूदा जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने अपने मुख्य कोच हेंसी फ्लिक के अनुबंध में विस्तार करने की घोषणा की;

Update: 2020-04-04 18:25 GMT

बर्लिन । मौजूदा जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने अपने मुख्य कोच हेंसी फ्लिक के अनुबंध में विस्तार करने की घोषणा की है। क्लब ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि फ्लिक का कार्यकाल आगे बढ़ाए जाने के बाद अब वह जून 2023 तक टीम के साथ बने रहेंगे। उन्होंने पिछले साल नवंबर में निको कोवाक की जगह बायर्न म्यूनिख के मुख्य कोच का पदभार संभाला था।

मायर्न म्यूनिख के सीईओ कार्ल हींज रूमेनिगे ने कहा, " एफसी बायर्न अपने कोच हेंसी फ्लिक के कामकाज से संतुष्ट है। उनके मार्गदर्शन में टीम की काफी उन्नति हुई है। वे आकर्षक फुटबाल खेलते हैं और जिसका परिणाम भी देखने को मिलता है।"

फ्लिक के कोच बनने के बाद बायर्न म्यूनिख ने 21 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 18 जीते हैं, दो हारे हैं और एक ड्रॉ रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News