बवाना उपचुनाव: चुनाव आयेाग ने की तैयारियां, सुरक्षा के होंगे चाक चौबंद प्रबंध
दिल्ली के बवाना में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगा और आज यहां चुनाव प्रचार थम गया;
नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगा और आज यहां चुनाव प्रचार थम गया। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र के बाहर सभी जरूरी जानकारियां लिखी जाएंगी।
बवाना सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र है और यहां कुल मतदाता 2,94,282 हैं। इनमें से 4102 मतदाता 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं और ये पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
यहां पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का प्रयोग किया जा रहा है जिससे मतदाता के वोट की तस्दीक की जा सकेगी।
चुनाव में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं और सभी पुरूष हैं व मतदान के लिए कुल 67 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 51 सरकारी बिल्डिंग में और 16 मतदान केंद्र निजी इमारतों में बनाए गए हैं।
वर्ष 2015 चुनावों में यहां पर 53 जगहों पर मतदान किया गया था और तब 61.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
मतदान के दिन क्षेत्र में कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तो वहीं इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है।
इस सीट के 379 मतदान केंद्र में से 311 मतदान केंद्र पर एक हजार से कम मतदाता रजिस्टर्ड हैं। जबकि 68 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनमें एक हजार से अधिक मतदाता रजिस्टर्ड हैं। एक मतदान केंद्र पर एवरेज रजिस्टर्ड वोटर 4392 हैं।
बवाना में सबसे बड़ा मतदान केंद्र शाहबाद डेयरी का एमसीडी का प्राइमरी स्कूल है, यहां 10592 मतदाता हैं। जबकि सबसे कम 1423 वोटर एमसीडी प्राइमरी स्कूल सेक्टर-3 डीएसआईआईडीसी बरवाला है।
एक मतदान केंद्र पर एक व्हील चेयर भी मुहैया करवाई गई है। साथ ही स्वयंसेवकों की टोली भी सहायता के लिए होगी। मतदान के बाद यहां की मतगणना 28 अगस्त की सुबह आठ बजे स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में की जाएगी।