बवाना विधानसभा उपचुनाव : आप, कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज जमीन पर
बवाना विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिये चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है और आम आदमी पार्टी की कमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने हाथ में ले ली है;
नई दिल्ली। बवाना विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिये चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है और आम आदमी पार्टी की कमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने हाथ में ले ली है तो वहीं उसके मंत्रिमंडल के सदस्य भी यहां घर-घर संपर्क में जुटे हुए हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी बवाना की गलियों में जा जा कर विधानसभा में प्रवेश के लिए जनता के आगे झोली फैला दी है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज कांग्रेस आज विधानसभा से बाहर है और उसे उम्मीद है कि बवाना में सुरेंद्र कुमार के व्यक्तित्व के नाम पर वह विधानसभा में प्रवेश करेगी। वहीं आज कपिल मिश्रा ने भी एके गोल, पोल खोल अभियान चलाया व आप के खिलाफप्रचार किया।
भाजपा के चुनाव प्रचार में आज प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा जाट नेता व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बाल्यान, सांसद डॉ. उदित राज, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक सरदार अरविंदर सिंह लवली सहित कई स्थानीय नेताओं ने भी जनसभा, जनसंपर्क कर मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि उनका हर एक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम होगा। मनोज तिवारी और उदित राज, पूंठकला एक दलित परिवार में भोजन पर पहुंचे तो वहीं संजीव बाल्यान ने बवाना में दो सार्वजनिक सभाओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि बवाना के लोग आज खुद को ठगा सा महसूस करते हैं, अन्य लोग दिल्ली के विकास को देखते हैं। यहां 20 साल में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सिर्फ धोखा दिया। बवाना में विकास न होने के कारण ही वेद प्रकाश ने आम आदमी पार्टी छोड़ी और भाजपा में शामिल हुये और इसीलिए जनता उन्हें समर्थन दे रही है।
श्री तिवारी ने आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती के अत्याचार, केजरीवाल के भ्रष्टाचार, जितेंद्र तोमर के फर्जीवाड़े, सतेंद्र जैन के हवाला कारोबार, संदीप कुमार द्वारा महिला उत्पीडऩ को याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा ने देश के स्वाभिमान देने वाली बेटियों को पढ़ाने, बचाने का नारा दिया है। स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन, राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन दिल्ली को दिया है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें सोनी आत्महत्या, राशन कार्ड बनाने के नाम पर निर्दोष महिला का बलात्कार, फर्जीवाड़ा, हवाला कारोबार करने वाली आम आदमी पार्टी को सबक सिखाना है और पाखंडी, बेईमान और दिल्ली को लूटने वाले केजरीवाल के कुनबे से बवाना को मुक्त कराना है।