ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने आज बंगलादेश के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-20 14:54 GMT
नाटिंघम। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने आज बंगलादेश के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला टूर्नामेंट में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मुकाबले में जहां श्रीलंका को पराजित किया था, वहीं बंगलादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए उसे सात विकेट से करारी मात दी थी।
बंगलादेश के पांच मैचों में दो जीत, दो हार और एक रद्द परिणाम के साथ सात अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ आठ अंक हैं।