बटेश्वर मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए चलेगा हस्ताक्षर अभियान : अनुराग
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा मध्यप्रदेश के मुरैना में बटेश्वर मंदिरों की श्रंखला
ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा मध्यप्रदेश के मुरैना में बटेश्वर मंदिरों की श्रंखला है, जिसमें दो सौ मंदिर है, पुरातत्व विभाग ने 80 मंदिरों का जिर्णोद्धार करा दिया, जबकि 120 मंदिर अभी जर्जर अवस्था में हैं। गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने प्रेस वार्ता में बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना में देश की सबसे बड़ी लगभग दो सौ मन्दिरों की श्रृखला है, जिनका निर्माण गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ने अपने शासनकाल में कराया था।
लेकिन आज इन मन्दिरों की स्थिति काफी जर्जर होती जा रही है। जिसकी तरफ मध्य प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। देश की अमूल्य धरोहर ध्वस्त होती जा रही है। इन मन्दिरों से करोड़ों व्यक्तियों की आस्था जुड़ी हुई है। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने इन मन्दिरों के जीणोद्वार कराने का बीड़ा उठाया, जिसके चलते कई प्रदेशों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
गौतमबुद्धनगर जिले के प्रत्येक गांव व कस्बो में भी यह हस्ताक्षर अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। हस्ताक्षरित पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को लगातार भेजे जायेगें व जल्द ही अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा का एक प्रतिनिधिमण्ड़ल केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मिलेगा व उनको ज्ञापन सौंपकर बटेश्वर मन्दिरों के जीणोद्धार की माग की जाएगी।
तथा गुर्जर समाज के सभी सांसदों से भी मिलकर इस मुददे पर समर्थन मागा जाएगा। प्रेस वार्ता में राहुल गुर्जर, श्याम सिंह भाटी, डॉ. अजय भाटी, रामटेक कटारिया, विपिन बैसला, अनुज नागर, तरूण चन्देला, निशान्त देवधर आदि लोग उपस्थित रहे।