बस्ती : लापरवाही के आरोप में छह उपनिरीक्षक निलम्बित

उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोतवाली थाने के छह उपनिरीक्षकों को आज कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने और उदासीनता के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है

Update: 2017-09-09 22:43 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोतवाली थाने के छह उपनिरीक्षकों को आज कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने और उदासीनता के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि एपीएन पीजी कालेज के गेट पर जबरन ताला लगाने के मामले में एपीएन कालेज छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य तिवारी उर्फ कबीर समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

कोतवाली से छात्र नेताओं के जबरन चले जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक मोतीलाल,रामाप्रसाद, हरिनाथ यादव, रणबिजय सिंह,सतोष तिवारी और कामेश्वर सिंह को निलम्बित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच का निर्देश दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News