बस्ती: ससुराल पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में बस्ती के वाल्टरगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का एक पीड़िता ने अपने ससुराल के पांच व्यक्तियों के विरूद्ध आज नामजद मुकदमा दर्ज कराया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-28 13:57 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती के वाल्टरगंज थाने में दहेज उत्पीड़न का एक पीड़िता ने अपने ससुराल के पांच व्यक्तियों के विरूद्ध आज नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाल्टरगंज क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी रामबक्श की पुत्री सोनम का विवाह संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र के बन्नी गांव में हुआ है।
थाने में दी गयी तहरीर के अनुसार दहेज की मांग को लेकर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता ने पति जवाहर लाल, सास सरस्वती तथा ननद रोशनी, मीना, शीला के विरूद्ध धारा 498ए, 323, 504, 506, दहेज उत्पीड़न एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।