बस्तर पुलिस के जवान नजर आएंगे काम्बैट ड्रेस में
। बस्तर की पुलिस अब स्मार्ट और फिट हो गई है। बिल्कुल आर्मी की तरह है;
बस्तर के मौसम और मिजाज हिसाब से तैयार किया गया है ड्रेस
बस्तर (देशबन्धु)। बस्तर की पुलिस अब स्मार्ट और फिट हो गई है। बिल्कुल आर्मी की तरह है। जिससे जवानों का बॉडी लैग्वेज एवं कान्फिडेंस लेबल बढ़ गया है। वर्षों पुरानी खाकी वर्दी अब काम्बैट में बदल गई है। अब बस्तर पुलिस के सभी जवान हर वक्त इसी ड्रेस में नजर आएंगे। अब इसे बदलाव या बस्तर पुलिस के बदले तेवर के रूप में देखा जा सकता है। यह ड्रेस बस्तर पुलिस के कार्यशैली के अनुरूप है।
बस्तर का मिजाज ही कुछ ऐसा है कि जहां हमेशा के फार्मूले को अपनाने की जरूरत होती है। जोखिम आर्मी सा ही होता है और जरूरत भी आर्मी सी होती है इसलिए बस्तर पुलिस में भी आर्मी से मिलती-जुलती काम्बैट ड्रेस को आजमाया है।
काम्बैट दुनिया में कई देशों की पुलिस ड्रेस है। देश में भी आर्मी के अलावा सीआरपीएफ और काम्बैट ड्रेस पहनती है। लेकिन बस्तर के पुलिस अफसरों की काम्बैट ड्रेस सीआरपीएफ और से बिल्कुल अलग है। ये ड्रेस दोनों फोर्सेस के ड्रेस से लाइट कलर और थोड़ी ज्यादा चमक वाली है। जो बस्तर के माहौल और मिजाज दोनों को ध्यान रखकर चुना है।
बस्तर पुलिस की नई वर्दी बेहद लाइट वेट है लंबे वक्त तक चलने वाले आपरेशंस में भी परेशानी नहीं होती। पसीने नहीं आता इसलिए गरमी का ज्यादा अनुभव नहीं होता है इस ड्रेस की खासियत यह है कि सर्दी का भी ज्यादा अनुभव नहीं होता और बारिश में वर्दी गीली हो जाए तो जल्दी सूख भी जाती है। इस लिहाज से यह वर्दी बस्तर पुलिस के अनुरूप है।
डीआरजी को भी मिलेगी ड्रेस-बस्तर के पुलिस अफसर तो नये ड्रेस में नजर आने लगे हैं लेकिन जल्द ही नई ड्रेस में नजर आएगी। बस्तर पुलिस डीआरजी के लिए भी ये ड्रेस उपलब्ध कराई जा रही है। और अगर सब कुछ ठीक रहा तो बस्तर में पोस्टेड दूसरी बटालियन के जवान और अफसर भी इसी ड्रेस में नजर आएंगे। इस संबंध में पुलिस अधिकारी आरिफ शेख ने कहा कि ड्रेस कम्युनिटी और कम्युनिकेशन दोनों बड़ा माध्यम है। जब हम सारे अफसर एक साथ-एक ड्रेस में होते हैं तो एक कलेक्टिवनेस नजर आता है। वैसे भी ये बस्तर की जरूरत है बस्तर में जो भी होगा या हो सकता है, ये सामूहिक प्रयास से ही संभव है। एक से ड्रेस में होते हैं तो हमें एक दूसरे को समझने और या फिर उसे जानने में बहुत आसानी हो जाती है। ड्रेस बिल्कुल बस्तर के अनुरूप है। लाइट वेट है और मौसम के अनुरूप है। जल्द ही इसे अन्य जवानों को भी दिए जाएंगे। साथ ही आगे भी दूसरे बटालियनों में आजमायेंगे। नई ड्रेस काफी अच्छी है और कोशिश है कि सभी जवानों को यह वर्दी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सारे जवान एवं अफसर एक से नजर आए।