छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले चार दिनों से लगातार हो रहे वर्षा से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त है;
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले चार दिनों से लगातार हो रहे वर्षा से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त है। वर्षा के कारण सभी नदी नाले उफान पर है। साथ ही रेल मार्ग सहित यातायात प्रभावित हुई।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार इस संभाग से कई गांवों का संपर्क टूट चुका है। चित्रकोट और तीरथगढ़ जल प्रपात अपने पूरे शबाब पर है। इससे किसी भी जनहानी की सूचना नहीं हैं। इंद्रावती, संकनी डंकनी, सबरी सभी नदी नाले उफान पर है, इंद्रावती नदी का जल स्तर डेंजर लेबल आधा मीटर कम है।
एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है और शहर के कई हिस्सों में अस्थायी कैंप बनाये गये हैं। नगरनार स्टील प्लांट में नदी बोड़ना के ग्रामीणों को गांव छोड़ने की चेतावनी भी दे दी गयी है।
बस्तर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रो में नदी नाले पर जल स्तर बढ़ने के कारण आवागमन बंद है। दक्षिण बस्तर क्षेत्र में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। सोलह से अधिक गांवों का संपर्क टूट चुका है। कई पुल-पुलियों डूब चुके हैं। भरी बारिश के कारण बीजापुर इलाके के कई गांवों का संपर्क टूट चुका है और कई स्कूलें बंद पड़ी हैं।
सुकमा जिले में शबरी नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण दस से अधिक गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है। वहीं केन्द्रीय सुरक्षा बल के सेकेण्ड बटालियन केम्प में पानी घूसा है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में भांसी, बचेली के बीच रेलमार्ग पर पटरियों के नीचे से मिटटी बह जाने के कारण बैलाडिला से विशाखापटनम जाने वाली पैसेंजर रेल को रोक लिया गया है। वहीं भुवनेश्वर से जगदलपुर चलने वाली हिराखण्ड एक्सप्रेस उड़िसा के कोरापुट, रायगढ़ा के पास भरी बारिश से पटरी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आवागमन बंद है। काफी देर तक यात्री बोगियों में फंसे रहे जिन्हें देर रात निकाला गया।