ईपीएफओ धारकों के लिए आधार होगा अनिवार्य
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े मेंबरों और पेंशनरों के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है;
फरीदाबाद। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े मेंबरों और पेंशनरों के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जल्द ही इसका सर्कुलर भी जारी कर दिया जाएगा। ईपीएफओ से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ईपीएफओ मेंबरों और पेंशनरों को 30 जून तक समय दिया गया है। वह अपना आधार नंबर खाता से अटैच करा लें। एक जुलाई के बाद बिना आधार के वे ईपीएफओ की सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे।
फरीदाबाद और पलवल जिले में साढ़े तीन लाख कंट्रीब्यूटिंग मेंबर है। जो आए अपने ईपीएफओ से जुड़े काम जैसे खाते से रुपए निकालने, लोन लेने व अन्य स्कीमों का लाभ लेने के लिए पहुंचते हैं। भूपेंद्र सिंह रीजनल कमिश्नर ईपीएफओ फरीदाबाद ने बताया कि पहले पेंशनरों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया, लेकिन इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन या सर्कुलर जारी नहीं किया गया था।
नए नोटिफिकेशन के अनुसार अगर कोई खाता धारक अपना आधार नंबर नहीं दे पाता है तो उसके खाते में विभाग से मिलने वाली सहायता बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पेंशन लाभार्थियों के साथ अब ईपीएफओ से जुड़े अन्य मेंबरों को खाता आधार से अटैच करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जल्द ही इस संबंध में विभाग की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा।