बेसिक शिक्षा मंत्री ने इटावा के 2 अधिकारियों को नापा

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मंडलीय समीक्षा बैठक में इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित दो अधिकारियों को नाप दिया;

Update: 2020-09-19 04:12 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मंडलीय समीक्षा बैठक में इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित दो अधिकारियों को नाप दिया। बेसिक शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि, " जनपद इटावा के निरीक्षण भवन पर कानपुर मण्डल के बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों की शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा तथा जिला समन्वयक एमडीएम को हटाने और लेखाधिकारी की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री ने बीएसए अजय कुमार व जिला समन्वयक मिड-डे मील अरुण यादव की शिकायतें पाए जाने पर उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक आशुतोष कुमार व जिला समन्वयक मीड-डे मील के विरुद्घ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।"

डायट प्राचार्य एसपी यादव की शिकायत भी सदर विधायक सरिता भदौरिया ने की, जिस पर उन्होंने अपर निदेशक बेसिक शिक्षा को जांच के आदेश दिए। जिला महामंत्री प्रशांत राव चतुर्वेदी ने बताया कि मंत्री को संगठन की तरफ से भी इन अधिकारियों के काम न करने की शिकायतें की गई थीं।

समीक्षा बैठक में पाया गया कि इटावा में ड्रेस वितरण का कार्य तेजी से हो रहा है। फरु खाबाद व कानपुर देहात में सितंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा, जबकि कन्नौज व औरैया में 50 व 70 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण पूरे मंडल में कर लिया गया है। एआरपी चयन में कानपुर देहात व कानपुर नगर को छोड़कर सभी जगह चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

Full View

Tags:    

Similar News