थानों और पुलिस लाईन्स में मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी

के.पी. सिंह ने कि राज्य के सभी थानों और पुलिस लाईन्स में 15 अप्रैल से पहले कूलर, रिवर्स ऑसमोसिस प्रणाली के साथ वॉटर कूलर, 62 इंच की एलईडी स्क्रीन, कालीन और बैड जैसी सभी मूल सुविधाएं प्रदान की जाएगी;

Update: 2017-03-20 18:16 GMT

फतेहाबाद।  हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के.पी. सिंह ने आज कहा कि राज्य के सभी थानों और पुलिस लाईन्स में 15 अप्रैल से पहले कूलर, रिवर्स ऑसमोसिस प्रणाली के साथ वॉटर कूलर, 62 इंच की एलईडी स्क्रीन, कालीन और बैड जैसी सभी मूल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

डॉ. सिंह ने यहां पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को सम्बोधित करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस विभाग पुलिसकर्मियों के कल्याणा और इन्हें सभी मूलभूत और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिये प्रतिबद्ध है।
 

Tags:    

Similar News