आधार के आंकड़े लीक होना व्यक्ति, समाज और देश के लिए खतरनाक: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 200 से अधिक केंद्र और राज्य सरकार की वेबसाइट्स से कुछ अाधार लाभान्वितों के डाटा कथित तौर पर लीक होने पर केंद्र की कड़ी आलोचना की;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 200 से अधिक केंद्र और राज्य सरकार की वेबसाइट्स से कुछ अाधार लाभान्वितों के डाटा कथित तौर पर लीक होने पर केंद्र की कड़ी आलोचना करते हुए इसे व्यक्ति, समाज और देश के लिए “खतरनाक” बताया।
सुश्री बनर्जी ने यह आलोचना ऐसे समय में की है, जब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आरटीआई जवाब में माना कि 210 से अधिक सरकारी वेबसाइट्स ने आधार डाटा सार्वजनिक किया। साथ ही स्वीकार किया कि ये आंकड़े सरकारी वेबसाइटों पर प्रदर्शित भी किए गए।
सुश्री बनर्जी ने कहा,“ आधार के नाम पर जो कुछ हो रहा है वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए बेहद खतरनाक है। यह व्यक्ति, समाज और देश के लिए खतरनाक है।”
उन्होंने आधार के साथ फोन नंबर और बैंक खाते जोड़े जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा,“मुझे समझ नहीं आता कि केंद्र ऐसा क्यों कर रहा है। हमारे पास पहले से पैन कार्ड और पहचान पत्र है। मोहम्मद बिन तुगलक जैसे कुछ लोग हैं जो नोटबंदी जैसे सनकी कदम उठाकर खुश हैं।”
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख सुश्री बनर्जी ने अपने ट्विटर पर लिखा,“आधार के साथ जुड़ना बहुत बड़ी समस्या है। अाधार कार्ड के नाम पर 210 सरकारी वेबसाइटों पर सारी जानकारियां उपलब्ध होंगी।”