बरेली: व्यापारी को अज्ञात लोगों ने पीटा, नगर बंद

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली नगर में कुछ नकाबपोश लोगों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट करने के साथ ही सड़क पर खड़े कुछ वाहनों में तोड़फोड़ करने की घटना के विरोध में आज व्यापारी लामबंद हो गए;

Update: 2018-01-22 12:26 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली नगर में कुछ नकाबपोश लोगों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट करने के साथ ही सड़क पर खड़े कुछ वाहनों में तोड़फोड़ करने की घटना के विरोध में आज व्यापारी लामबंद हो गए और नगर बंद का बंद आह्वान किया।

घायल व्यापारी को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है। वह साहू किराना स्टोर का संचालक बताया गया है। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।

इस बीच व्यापारियों ने सुबह से अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले और इस घटना के विरोध में लामबंद होकर पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि चार पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सड़क पर खडी बस और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गयी। नगर में ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

Tags:    

Similar News