पूर्व सांसद अतीक को भेजा जायेगा बरेली जेल

देवरिया जिला जेल में कारोबारी को धमकाने और मारपीट करने के आरोपी बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को बरेली जेल भेजा जायेगा;

Update: 2018-12-31 15:44 GMT

लखनऊ। देवरिया जिला जेल में कारोबारी को धमकाने और मारपीट करने के आरोपी बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को बरेली जेल भेजा जायेगा। 
आधिकारिक प्रवक्ता ने आज बताया कि गृह विभाग के संयुक्त सचिव सूर्य प्रकाश सिंह सेंगर ने अपर पुलिस महानिदेशक कारागार को आज एक पत्र के जरिये जिला कारागार देवरिया में निरूद्ध विचाराधीन कैदी अतीक को बरेली जिला जेल भेजे जाने के निर्देश दिये। 

उन्होने बताया कि पत्र की प्रतिलिपि अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के अलावा बरेली और देवरिया के जिला अधिकारी, दोनो जिलों के पुलिस अधीक्षकों और बरेली एवं देवरिया जिला कारागार अधीक्षकों को भेजी गयी है। 

गौरतलब है कि लखनऊ के एक कारोबारी मोहित जायसवाल ने आरोप लगाया था कि 26 दिसम्बर को पूर्व सांसद के गुर्गो ने उसे लखनऊ से अगवा कर देवरिया जिला जेल ले गये थे जहां उसके साथ मारपीट की गयी और सादे कागजों में जबरन हस्ताक्षर करा लिये गये। 

कारोबारी के साथ हुयी घटना के संज्ञान में आने के बाद सरकार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई।

जांच कमेटी की रिपोर्ट आज मिलने के बाद सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक (कारागार) को आरोपी पूर्व सांसद को बरेली भेजने के निर्देश जारी किये। इस मामले में लखनऊ के कृष्णानगर में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बिल्डर्स को धमकाने और मारपीट करने के चार आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

Full View

Tags:    

Similar News